boltBREAKING NEWS

विधायक बैरवा के मुख्य आतिथ्य में पंचायत समिति की साधारण सभा का हुआ आयोजन

विधायक बैरवा के मुख्य आतिथ्य में पंचायत समिति की साधारण सभा का हुआ आयोजन

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) बनेड़ा पंचायत समिति की साधारण सभा का आयोजन परिसर में ही स्थित सभागार में हुआ । विकास अधिकारी हेमाराम बालोटिया ने बताया कि सोमवार को पंचायत समिति सभागार में साधारण सभा का आयोजन प्रधान मुन्ना कंवर की अध्यक्षता व विधायक लालाराम बैरवा के मुख्य आतिथ्य में समपन्न हुआ। जिसमें तहसीलदार गोपाल लाल जीनगर के साथ ही समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित हुए एवं अपने अपने विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी के साथ योजनाओं की प्रगति से साधारण सभा को अवगत कराया। इस दौरान जिला परिषद् सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य व ग्राम पंचायत के सरपंच आदि जनप्रतिनिधीगण उपस्थित रहै। मुख्य अतिथि विधायक लालाराम बैरवा ने विभिन्न अधिकारीयों से क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर तुरन्त समाधान के निर्देश दिये। मुख्य रुप से चम्बल परियोजना में पेयजल की समस्या एवं ग्रामीण क्षेत्र में कृषि क्षेत्र में लाईट की कटोती की समस्या को जल्द निस्तारित करने हेतु संबधित अधिकारीयों को निर्देश दिये।